---Advertisement---

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, 51.50 रुपये की कटौती; जानें क्या है नया रेट

On: September 1, 2025 8:40 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: देशभर के उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 51.50 रुपये की कटौती की है। यह नई कीमतें 1 सितंबर 2025 (सोमवार) से लागू हो गई हैं।

दिल्ली में 19 किलो सिलेंडर 1580 रुपये

कंपनियों की मासिक समीक्षा के बाद किए गए इस संशोधन के अनुसार, अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत 1580 रुपये हो गई है। इसी तरह अन्य महानगरों में भी कीमतों में कमी दर्ज की गई है, जिससे होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यवसायिक उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा।

घरेलू एलपीजी की कीमतें जस की तस

तेल कंपनियों ने यह स्पष्ट किया है कि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी आम घरों के लिए फिलहाल एलपीजी की पुरानी दरें ही लागू रहेंगी।

व्यापारियों को बड़ी राहत

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी से रेस्टोरेंट, ढाबा, कैटरिंग व्यवसाय और छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। लंबे समय से लगातार बढ़ते दामों के कारण व्यापारियों की जेब पर असर पड़ रहा था, ऐसे में यह कटौती उनके लिए राहत का काम करेगी।

हर महीने होती है समीक्षा

गौरतलब है कि तेल विपणन कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस की कीमतों के आधार पर हर महीने एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों की समीक्षा करती हैं। इसके बाद घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडरों के नए दाम तय किए जाते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now