---Advertisement---

सोना-चांदी के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर, खरीदने से पहले जानें ताजा रेट 

On: September 1, 2025 6:02 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली। सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। भारत का प्रमुख कमोडिटी वायदा एक्सचेंज MCX पर दोनों धातुएं ऑल-टाइम हाई स्तर पर पहुंच गईं। डॉलर के कमजोर होने, रुपये में गिरावट और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग ने कीमतों को नई ऊंचाई दी है।

सोना-चांदी में जोरदार तेजी

सोना (अक्टूबर वायदा) 1,05,937 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा।

चांदी (दिसंबर वायदा) 1,24,369 रुपये प्रति किलो तक चढ़ गई।


दोपहर 2 बजे तक सोना 1,195 रुपये यानी 1.15% की तेजी के साथ 1,05,019 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, चांदी 2,378 रुपये की मजबूती के साथ 1,22,749 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

पिछले हफ्ते भी दिखी मजबूती

पिछले शुक्रवार को भी सोने और चांदी में मजबूत तेजी देखी गई थी।

सोना 1.69% चढ़कर 1,03,824 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी 2.72% बढ़कर 1,21,873 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।


तेजी के पीछे की वजहें

विशेषज्ञों का मानना है कि सोना-चांदी की कीमतों में तेजी की कई वजहें हैं:

1. अमेरिका के ज्यादा ट्रेड टैरिफ – भारत समेत कई देशों पर नए शुल्क लगने से वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता बढ़ी है।


2. फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर उम्मीद – माना जा रहा है कि अमेरिकी फेड इस साल दरों में कटौती कर सकता है।


3. डॉलर की कमजोरी – सोमवार को डॉलर इंडेक्स 97.72 के आसपास रहा, जिससे कीमती धातुओं को समर्थन मिला।


4. रुपये में कमजोरी – डॉलर के मुकाबले रुपया फिसलने से घरेलू बाजारों में सोना-चांदी महंगे हुए हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल सोना-चांदी में मजबूती बनी रह सकती है। हालांकि, वैश्विक घटनाक्रम और अमेरिका की नीतियों पर नजर रखना निवेशकों के लिए जरूरी होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now