झारखंड वार्ता संवाददाता
गढ़वा। गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की देर शाम नामधारी कॉलेज के पास उस समय दहशत फैल गई, जब कुख्यात अपराधी रवि तिवारी ने व्यवसाई ओम प्रकाश गुप्ता के घर पर ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया। अचानक हुई फायरिंग से परिवार के लोग भयभीत हो गए। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है और अपराधियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
व्यवसायी के परिजनों ने बताया कि यह हमला पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि लगातार तीसरी बार इस तरह की घटना घटी है। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है।
सूत्रों के अनुसार, पुरानी आपसी रंजिश के चलते कुख्यात अपराधी रवि तिवारी ने इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि रवि तिवारी का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है और वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
इस घटना के बाद इलाके में भारी दहशत का माहौल व्याप्त है और स्थानीय लोग भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
ब्रेकिंग न्यूज: गढ़वा में व्यवसाई के घर कुख्यात अपराधी की ताबड़तोड़ फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

