---Advertisement---

गढ़वा: प्रेमिका की चाकू मारकर की हत्या फिर खुद मार ली गोली, मौके से पिस्टल और चाकू बरामद

On: September 6, 2025 5:45 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाहा मोड़ के पास शनिवार को एक युवक और युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था। प्रेमी ने पहले प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी फिर खुद को गोली मार ली। इस तरह दोनों ने जीवनलीला खत्म कर ली। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और चाकू बरामद किया है। मृत युवक के शरीर पर गोली का निशान मिला है, जबकि युवती पर चाकू से कई वार किए गए थे। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मृतकों की पहचान

पुलिस ने मृतकों की पहचान पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड गांव निवासी सुमित कुमार (26), पिता लक्ष्मण चंद्रवंशी और पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के सगालिम गांव निवासी कृति कुमारी (24), पिता शिवनाथ राम के रूप में की है।

कृति की शादी वर्ष 2018 में डाल्टनगंज के नवाटोली गांव निवासी संतोष कुमार चंद्रवंशी से हुई थी। उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। जानकारी के अनुसार, वह पिछले एक महीने से मायके में रह रही थी।

घटना से पहले की कहानी

परिजनों के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर कृति ने घरवालों से कहा कि वह राशन लेने जा रही है, लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। रात में पिता शिवनाथ राम ने फोन पर जानकारी ली तो कृति ने बताया कि वह घर नहीं आएगी क्योंकि उसके ससुराल में किसी की तबीयत खराब है। उसने कहा था कि वह अगले दिन लौटेगी।

देर रात परिजनों को सूचना मिली कि कृति पर चाकू से हमला हुआ है और उसके साथ मौजूद युवक ने खुद को गोली मार ली है।

प्रेम प्रसंग की चर्चा

ग्रामीणों और सूत्रों का कहना है कि सुमित और कृति के बीच प्रेम प्रसंग था। कृति की एक बहन की शादी सुमित के घर में हुई थी, जिसके कारण उसका वहां आना-जाना होता था। माना जा रहा है कि इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। हालांकि, दोनों परिवार इस विषय पर खुलकर कुछ कहने से बच रहे हैं।

सुमित का अंतिम सफर

मृतक सुमित के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह घर से पैदल निकला था। रास्ते में बड़े भाई अमित ने उससे पूछा कि कहां जा रहे हो, तो उसने बात टाल दी और कहा कि बस यूं ही घूम रहा हूं। इसके बाद उसने अपने भतीजे को फोन कर चैनपुर बाइक लेकर बुलाया।

भतीजा बाइक लेकर पहुंचा तो सुमित ने कृति को भी अपने साथ बैठा लिया। तीनों गढ़वा की ओर चल पड़े। रास्ते में टहले पुल के पास सुमित ने अपने भतीजे को वापस भेज दिया। इसके बाद देर रात तक वह घर नहीं लौटा।

पुलिस जांच जारी

गढ़वा थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से पिस्टल और चाकू बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और दोनों परिवारों से पूछताछ भी की जा रही है

इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत और चर्चाओं का माहौल पैदा कर दिया है। लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं, लेकिन वास्तविक कारण पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now