The Chase Teaser: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी अब मैदान से बाहर एक नई पारी खेलने जा रहे हैं। इस बार उनका बल्ला नहीं, बल्कि एक्शन अवतार चर्चा में है। धोनी जल्द ही अभिनेता आर. माधवन के साथ एक नए प्रोजेक्ट ‘द चेज’ में नजर आएंगे। रविवार को माधवन ने इसका धमाकेदार टीजर शेयर किया, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर छा गया।
टीजर में धोनी का दमदार एक्शन
टीजर में धोनी और माधवन ब्लैक आउटफिट और सनग्लासेस में नजर आ रहे हैं। दोनों हाथों में गन लिए दुश्मनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते दिखते हैं। इस एक्शन से भरपूर टीजर ने फैंस का रोमांच कई गुना बढ़ा दिया है।
फिल्म, वेब सीरीज या एड?
दिलचस्प बात यह है कि टीजर में कहीं भी साफ नहीं किया गया है कि ‘द चेज’ फिल्म है, वेब सीरीज है या कोई हाई-बजट एड कैंपेन। इस रहस्य ने लोगों को और उत्सुक कर दिया है।
निर्देशन और कहानी की झलक
इस प्रोजेक्ट का निर्देशन वासन बाला ने किया है। वासन हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ डायरेक्ट कर चुके हैं। टीजर से संकेत मिलता है कि यह एक्शन-थ्रिलिंग शो/फिल्म है, जिसमें दो फाइटर्स किसी सीक्रेट मिशन पर निकले हैं।
धोनी को दिखाया गया है “द कूल हेड” – यानी दिमाग से सोचने वाला।
माधवन को दिखाया गया है “द रोमांटिक” – यानी दिल से फैसले लेने वाला।
माधवन का कैप्शन
टीजर शेयर करते हुए माधवन ने लिखा –
“एक मिशन, दो फाइटर्स। तैयार हो जाइए, एक जबरदस्त और धमाकेदार चेज शुरू होने वाली है। द चेज – टीजर आउट नाउ।”
हालांकि रिलीज डेट या फॉर्मेट को लेकर कोई और जानकारी नहीं दी गई है।
फैंस की प्रतिक्रियाएं
टीजर रिलीज होते ही ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर #TheChase और #Dhoni ट्रेंड करने लगे। कुछ फैंस धोनी और माधवन की जोड़ी देखकर थ्रिल्ड और एक्साइटेड हैं। वहीं कई यूजर्स का कहना है कि यह शायद किसी हाई-ऑक्टेन ब्रांड एड का हिस्सा हो सकता है।ज्ञकुछ लोग इसे नेटफ्लिक्स या अमेज़न प्राइम जैसी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की सीरीज मान रहे हैं।
अब तक का निष्कर्ष
फिलहाल इतना तय है कि धोनी ने अपनी एक्टिंग पारी की शुरुआत कर दी है और उनका पहला लुक बेहद दमदार है। क्रिकेट फैंस के लिए यह सरप्राइज तो है ही, वहीं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी यह बड़ा डेब्यू साबित हो सकता है।
सवाल यही है कि क्या ‘द चेज’ धोनी की पहली फिल्म होगी, वेब सीरीज होगी या सिर्फ एक हाई-बजट एड? इसका खुलासा आने वाले दिनों में होगा।
फिल्मी पर्दे पर माही की एंट्री: ‘The Chase’ में माधवन संग नजर आएंगे एमएस धोनी, टीजर वायरल













