नई दिल्ली: देश के 15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मंगलवार को संसद भवन में मतदान जारी है। वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू हुई और यह शाम 5 बजे तक चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चुनाव में सबसे पहला वोट डालकर प्रक्रिया की शुरुआत की।
इस बार मुकाबला एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन (68 वर्ष) और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ब्लॉक समर्थित प्रत्याशी, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी (79 वर्ष) के बीच है।
कितने सांसद करेंगे मतदान
संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) की मौजूदा कुल संख्या 781 है। हालांकि तीन दल—बीजू जनता दल (BJD), भारत राष्ट्र समिति (BRS) और शिरोमणि अकाली दल (SAD)—ने मतदान से दूरी बना ली है। इन दलों के कुल 14 सांसद हैं। ऐसे में मतदान में हिस्सा लेने वाले सांसदों की संख्या घटकर 767 रह गई है।
जीत का आंकड़ा
कुल 767 सांसदों में से किसी भी उम्मीदवार को जीत हासिल करने के लिए न्यूनतम 384 वोट चाहिए। एनडीए खेमे के पास पहले से ही मजबूत स्थिति है। उसके पास 427 सांसदों का समर्थन है, जो बहुमत के लिए जरूरी आंकड़े से कहीं अधिक है। दूसरी ओर, विपक्षी खेमे के पास 355 सांसद हैं।
कब आएगा परिणाम?
मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे खत्म होने के बाद, वोटों की गिनती शाम 6 बजे से शुरू होगी। इसके तुरंत बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
इस चुनाव में बीजेडी, बीआरएस और अकाली दल का वोटिंग से बाहर रहना जीत-हार के समीकरण को थोड़ा प्रभावित करता है, लेकिन एनडीए की मजबूत संख्या को देखते हुए मुकाबले का पलड़ा पहले से ही उसके पक्ष में भारी दिखाई दे रहा है।
उपराष्ट्रपति चुनाव: पीएम मोदी ने डाला पहला वोट, संसद में मतदान जारी













