---Advertisement---

गढ़वा: जानकी सामूहिक विवाह फाउंडेशन ने जरूरतमंदों के लिए किया रक्तदान

On: September 21, 2025 9:15 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जानकी सामूहिक विवाह फाउंडेशन के बैनर तले दो जरूरतमंद महिलाओं कुलवंती देवी (20 वर्ष) और रीमा कुमारी के लिए रक्तदान किया गया। संस्था के सचिव रितेश तिवारी ने अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ गढ़वा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में पांच यूनिट रक्तदान किया।

रक्तदान में चिनियाँ मोड़ निवासी प्रियंक तिवारी और रंका निवासी इरसाद अंसारी शामिल थे। इस अवसर पर रितेश तिवारी ने कहा कि “रक्तदान महादान है। इससे शरीर को कोई हानि नहीं होती और हमारे छोटे सहयोग से किसी की जान बच सकती है। इसलिए अधिक से अधिक लोग इस नेक कार्य में भाग लें।”

रितेश ने यह भी बताया कि संस्था समाजसेवा में सक्रिय भूमिका निभा रही है और लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है। इस अवसर पर प्रियांशु दुबे, पवन उपाध्याय और मिना देवी भी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now