सरायकेला:श्री श्री शारदीय दुर्गा एवं काली पूजा रेलवे कॉलोनी पूजा मंडप समिति आदित्यपुर में आदरणीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन (दादा), पुत्र श्री बबलु सोरेन भैया, श्री चंचल भैया, दादा के सरायकेला प्रतिनिधि, श्री परमेश्वर प्रधान भैया, श्री सुभाष करवा दादा, सभी पूजा पंडाल आज पूजा पंडाल में आएं।
इस कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्य पूजा पंडाल में उपस्थित थे।
सभी के समर्थन के लिए सचिव मोहित कुमार और अपनी टीम की ओर से आप सभी को धन्यवाद करता हूं, आप सभी के बिना आज का कार्यक्रम नहीं हो पाता।