मझिआंव (गढ़वा): दुर्गा पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से सीओ प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान मझिआंव थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो, बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह तथा पुलिस इंस्पेक्टर बृज कुमार मौजूद रहे।

फ्लैग मार्च मझिआंव थाना परिसर से शुरू होकर चंद्री, लोहरपुरवा, बस स्टैंड, मुख्य बाजार होते हुए पुनः थाना परिसर में संपन्न हुआ। इस दौरान पुलिसकर्मी पैदल गश्ती करते हुए लोगों को संदेश दे रहे थे कि प्रशासन पूरी तरह चौकस और तत्पर है।
सीओ प्रमोद कुमार ने कहा कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य दुर्गा पूजा के अवसर पर क्षेत्र में शांति, अमन और भाईचारे का वातावरण बनाए रखना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि पूजा के दौरान आपसी सहयोग और सौहार्द का परिचय दें। वहीं पुलिस इंस्पेक्टर बृज कुमार और दोनों थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह या अशांति फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी।
अधिकारियों ने बताया कि फ्लैग मार्च से स्थानीय लोगों में विश्वास पैदा होता है और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश जाता है कि दुर्गा पूजा जैसे महोत्सव को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने आम जनता से आग्रह किया है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें, ताकि त्योहार पूरी श्रद्धा और शांति के साथ मनाया जा सके।