बहराइच: उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले में मंगलवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब पुलिस को एक ही मकान से छह शव बरामद हुए। मृतकों में चार मासूम बच्चे, एक महिला और एक पुरुष (आरोपी) शामिल हैं। घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है।
बहराइच जिले के निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां खेत में लहसुन की बुवाई को लेकर हुई कहासुनी ने पूरे गांव को मातम में डुबो दिया।
जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी विजय कुमार सुबह अपने खेत में लहसुन की बुवाई करना चाहता था। इस दौरान उसके घर पर गांव के दो किशोर – 14 वर्षीय सूरज यादव और 13 वर्षीय सनी वर्मा पहुंचे। विजय ने दोनों से बुआई में मदद करने को कहा, लेकिन किशोरों ने मना कर दिया। इस पर विजय आपा खो बैठा और गुस्से में आकर उसने गड़ासे से दोनों किशोरों पर हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस जघन्य कृत्य के बाद विजय ने और भी भयावह कदम उठाया। बताया जाता है कि उसने अपने घर के आंगन में पत्नी और दो बेटियों के साथ खुद को कमरे में बंद कर लिया और कमरे में आग लगा दी। कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरे कमरे को घेर लिया। देखते ही देखते विजय, उसकी पत्नी और दोनों मासूम बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई।
इतना ही नहीं, घर में बंधे चार मवेशी भी जिंदा जलकर राख हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। गांव में एक ही परिवार और दो किशोरों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। हर कोई इस हैवानियत भरे कृत्य से स्तब्ध है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पड़ताल कर रही है कि आखिरकार विजय ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आसपास के इलाके में मातम पसरा हुआ है और लोग इस खौफनाक वारदात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
बहराइच: किसान ने लहसुन बुवाई से इनकार पर दो किशोरों को उतारा मौत के घाट, फिर परिवार के साथ लगाई आग; 6 की मौत

