सावधान! शहर में घूम रही है एक झुंड लड़कियां जो…!

Estimated read time 1 min read
Spread the love

जमशेदपुर : सावधान! पिछले कुछ दिनों से शहर में कुछ लड़कियों के झुंड का अलग-अलग जगह घूमने और चंदा वसूली करने मौका मिलने पर दूसरों के घरों में घुस जाने की खबर सामने आ रही है। जो किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार‌कदमा क्षेत्र में कुछ दिनों से लगातार शास्त्री नगर ओलियन अनिल सूरपथ मोहल्ले में लड़कियों का काफी संख्या में झुंड अपने शिक्षा के नाम पर चंदा कर रही हैं।इसी दौरान शास्त्री नगर के तीन नंबर मैं लक्ष्मी नारायण तिवारी जो कि समाजसेवी एवं शांति समिति कदमा थाना के सदस्य भी हैं राष्ट्रीय परशुराम परिषद में प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं उनके घर के गेट को बिना आवाज दिए अंदर प्रवेश कर गई और पैसे की मांग करने लगे तिवारी जी ने कहा कि बिना आवाज दिए अंदर तुम लोग क्यों घुस गई चलो निकलो उन्हें देखते ही तिवारी जी को उन पर संदेह हुआ तो उन्होंने शक्ति से पूछा कि तुम लोग कहां से आई हो और इस तरह जबरदस्ती सभी को परेशान कर रही हो उनलोग का कहना था कि हम लोग अपने घर राजस्थान से आए हैं और अपने पढ़ाई के लिए पैसा इकट्ठा कर रहे हैं जब उनका फोटो खींचने लगे तो ए लोग भागने लगी तिवारी जी ने कदमा थाना को सूचित किया। कदमा थाना अपने सक्रियता दिखाते हुए कि कोई अनहोनी ना हो जाए तुरंत 4 नंबर पेट्रोलिंग गाड़ी पहुंची और उन लोगों को उठाकर ले गई सख्ती से पूछताछ करने के बाद उन्हें वार्निंग देकर छोड़ दिया गया इस चेतावनी के साथ कि दुबारा अगर तुम लोग यहां दिखाई दी तो तुम लोग को पकड़ कर करवाई किया जाएगा। ऐसा ही वाक्या अनिल सुरपथ मनसा पथ में भी हुआ काफी संख्या में इन लड़कियों का झुंड पूरे जमशेदपुर में सक्रिय है आम जनता से अनुरोध है कि कृपया सावधान रहें किसी भी तरह का गिरोह अगर आपके दरवाजे पर आता है तो उसका जांच जरूर करें कुछ भी संदिग्ध दिखता है या पता चलता है तो स्थानीय थाना में फोन कर सूचना दें इसमें अपनी और प्रशासन का सहयोग करें जागरूक रहें और सुरक्षित रहे।

इसी तरह की खबर परसुडीह थाना क्षेत्र में मकदमपुर दो नंबर से भी आ रही है जहां गुरुवार को तकरीबन में 11:00 बजे के आसपास ऐसी ही लड़कियों को देखा गया जो कुछ कागज दिखाकर चंदा इकट्ठा कर रही थी। जो संदिग्ध भी लग रही थी।