---Advertisement---

बाबाधाम से जलाभिषेक कर रांची लौट रहे शिवभक्तों से भरी बस गिरिडीह में पलटी, चालक को नींद आने के कारण…

On: July 31, 2024 6:55 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

गिरिडीह/डेस्क :- बाबाधाम से जलाभिषेक कर राँची लौट रहे शिवभक्तों से भरी बस अनियंत्रित होकर गिरिडीह में पलट गई. घटना में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. यह घटना बुधवार की अहले सुबह सरिया थाना क्षेत्र के नीमाटांड़ के पास हुई.बताया जाता है कि चालक को नींद आ जाने के कारण बस से नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया. घायलों को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बस को भी क्रेन की मदद से उठा लिया गया है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now