---Advertisement---

पिंडारकोम गांव में हाथियों के झुंड ने वृद्ध को कुचलकर मार डाला, ग्रामीणों में रोष

On: December 24, 2024 2:51 PM
---Advertisement---

राजेश कुमार साव


बालूमाथ (लातेहार): बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बसिया पंचायत के पिंडारकोम ग्राम में कल शाम 4 बजे हाथियों के झुंड ने बैल चला रहे गुलाबी यादव को हाथियों के झुंड ने जंगल में ही मार डाला। गुलाबी यादव उम्र 65वर्ष पति अर्जुन यादव ग्राम पिंडारकोम को हाथी का झुंड ने कुचल कर जान ले लिया। इधर परिजनों का रो रो के बुरा हाल हो गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा युवा मोर्चा अध्यक्ष गंगेश्वर यादव गार्जियन गिरधारी यादव जगन्नाथ यादव मनोज राम समेत स्थल पर पहुंच कर मृतक के परिवार को सांत्वना देते हुए। ग्रामीणों का वन विभाग के प्रति जन आक्रोश देखते हुए। जब वन विभाग के डीएफओ को फोन पर बात कर घटना की जानकारी दी।

जबकि सच्चाई यही है कि बीते एक सप्ताह से हाथियों का रोज का आना हो रहा है और वन कर्मियों को इसकी सूचना देने के बावजूद भी अपने कान में तेल डाल के सोए हुए है। शाम होते ही हाथी अपने झुंड के साथ पहुंच जाते है और वन कर्मियों को कॉल करने पर कोई जवाब नही मिलता। हाथियों के द्वारा मचाए जा रहे आतंक को देखते हुए बीते 2 माह पूर्व एक ज्ञापन जिला परिषद प्रियंका कुमारी के द्वारा डीएफओ को दिया गया था। जिसमे सिर्फ झूठा आश्वासन मिला। इस तरह से घटना से पूरे क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारी पर काफी रोष देखा रहा है।

मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा गंगेश्वर यादव मनोज राम गिरधारी यादव सुरेश यादव जगन्नाथ यादव मुस्तफा मियां जितेंद्र यादव रामकुमार यादव रामकुमार यादव बाल किशन यादव राजेश राम काली याद ग्रामीण जनता समेत दर्जनों ग्रामीण महिलाएं एवम पुरुष मौजूद रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now