---Advertisement---

रांची: सरकारी स्कूल का जर्जर भवन गिरा, अंदर सो रहे एक व्यक्ति की मौत; चार घायल

On: July 19, 2025 8:02 AM
---Advertisement---

रांची: पिस्का मोड़ स्थित एक पुराने और जर्जर सरकारी प्राथमिक विद्यालय का भवन के ढहने से शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह हादसा सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के तंगरा टोली इलाके में हुआ।

इस हादसे में सुरेश बैठा नाम के एक व्यक्ति की मलबे में दबकर मौत हो गई है। जबकि प्रीतम तिर्की, मनीष वर्मा और रोहित उरांव व एक अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह स्कूल भवन कई वर्षों से बंद पड़ा था और इसे खतरनाक घोषित किया गया था। स्कूल में पढ़ाई बंद थी, लेकिन रात में कुछ फेरीवाले और बेघर लोग उसमें आकर सोते थे। गुरुवार रात को भी 5-6 लोग इस भवन में सो रहे थे। शुक्रवार तड़के अचानक जोरदार आवाज के साथ स्कूल भवन का एक हिस्सा गिर गया। इस हदसे में अंदर सो रहे लोग मलबे में दब गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सुखदेव नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। मलबे से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जबकि चार घायलों को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now