---Advertisement---

सरकारी भर्तियों के लिए होगा एक पोर्टल, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

On: March 24, 2025 4:51 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने शनिवार को घोषणा की कि केंद्र सरकार सभी सरकारी भर्तियों के लिए एकीकृत नौकरी आवेदन पोर्टल विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है। इस पहल का उद्देश्य नौकरी तलाशने वालों पर बोझ कम करना और उन्हें एक ही प्लेटफॉर्म पर आवेदन करने की सुविधा प्रदान करना है, जिससे उनका समय बचेगा। यह निर्णय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान लिया गया, जिसकी अध्यक्षता मंत्री जितेंद्र सिंह ने की।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ‘ सिंगल जॉब एप्लीकेशन पोर्टल’ को जल्द से जल्द विकसित किया जाए, ताकि उम्मीदवारों को अलग-अलग प्लेटफार्मों पर आवेदन करने की आवश्यकता न पड़े। उन्होंने पीटीआई न्यूज एजेंसी को बताया कि इस योजना पर पहले से ही काम शुरू हो चुका है। इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल को हिंदी और इंग्लिश के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में लाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया है कि सरकार का लक्ष्य है कि संविधान की आठवीं अनुसूची में जिन 22 भाषाओं को शामिल किया है उन सभी क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षाओं को आयोजन किया जा सके। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया की अवधि पहले करीब 15 महीने थी उसे घटाकर अब 8 महीने कर दिया गया है। आने वाले समय में इसे और कम किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now