शादी के एक हफ्ते पहले दामाद के साथ फरार हुई सास, रुपये और जेवर भी उड़ा ले गई

On: April 10, 2025 7:25 AM

---Advertisement---
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक अनोखी घटना सामने आई है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल , 16 अप्रैल को युवती की शादी तय थी, लेकिन इससे पहले ही उसकी मां ने दामाद को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और दोनों मिलकर लाखों की नकदी और कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए। लड़की के परिवार में इस घटना से कोहराम मच गया है। परिजनों ने तुरंत मडराक थाने में FIR दर्ज करवाई है, और अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मामला मडराक थाना इलाके के मनोहरपुर गांव का है। यहां रहने वाले जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में काम करते हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल के साथ तय किया था। बेटी की शादी के लिए पिता ने 5 लाख का जेवर तैयार करवाया था और 3 लाख 50 हजार रुपये का भी इंतजाम किया था। मगर इस रिश्ते के साथ ही एक अजीब-गरीब लव स्टोरी शुरू हो गई।
दरअसल, जब शिवानी और राहुल की सगाई हुई तब शिवानी की मां ने अपने दामाद को एक स्मार्टफोन दिया। ये ही स्मार्टफोन सास और होने वाले दामाद के बीच रिश्तों की वजह बन गया। राहुल शिवानी की जगह उसकी मां यानी अपनी होने वाली सास से बात करने लगा। सास को भी अपने होने वाले दामाद राहुल की बातें अच्छी लगने लगीं और दोनों के बीच घंटों-घंटों बातों का सिलसिला शुरू हो गया। तब तक बेटी और महिला के पति ने इन सभी बातों पर गौर नहीं किया। मगर राहुल और महिला के बीच रिश्तों की नींव पड़ चुकी थी। शिवानी की शादी में 8 दिन ही बचे थे। 16 अप्रैल को उसकी शादी थी। पिता यानी जितेंद्र भी बेटी की शादी के लिए घर आ गए थे। पूरा परिवार शादी की तैयारियां कर रहा था। मगर रविवार के दिन शिवानी की मां किसी काम का बहाना बनाकर घर से बाहर निकली, फिर वह घर वापस नहीं आई। परिजन महिला को खोजते रहे। मगर उसका कुछ पता नहीं चला। फिर महिला के परिजनों को खबर मिली की उनका होने वाला दामाद राहुल भी अपने घर से गायब है। फिर जो सच्चाई सामने आई, उसे जानकर पूरा परिवार हिल गया। फिर ये भी पता चला कि महिला भी बेटी की शादी के लिए घर में रखे 5 लाख के जेवर और 3 लाख 50 हजार रुपये लेकर गायब हुई है। बेटी का कहना है कि उसकी मां ने घर में 10 रुपये तक नहीं छोड़े हैं।