---Advertisement---

NIELIT और सरला बिरला विश्वविद्यालय के बीच शैक्षणिक एमओयू, शोध और नवाचार को मिलेगा बढ़ावा

On: January 11, 2026 8:07 PM
---Advertisement---

रांची: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) और सरला बिरला विश्वविद्यालय (SBU), रांची के बीच एक महत्वपूर्ण अकादमिक करार किया गया है। इस संबंध में हुए सहमति पत्र (एमओयू) पर सरला बिरला विश्वविद्यालय की ओर से माननीय कुलपति प्रो. सी. जगनाथन तथा NIELIT की ओर से संस्थान के कार्यकारी निदेशक (पटना एवं रांची) प्रो. नितिन कुमार पुरी ने हस्ताक्षर किए।


एमओयू के तहत दोनों संस्थानों के बीच अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने, नवीन शोध कार्यों को प्रोत्साहित करने तथा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को सुदृढ़ करने की दिशा में संयुक्त प्रयास किए जाएंगे।


यह समझौता छात्रों एवं शिक्षकों के अकादमिक आदान-प्रदान, संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं, उद्यमिता विकास, क्षमता निर्माण तथा कौशल उन्नयन जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देगा।


इस अवसर पर कुलपति प्रो. सी. जगनाथन ने आशा व्यक्त की कि इस साझेदारी से दोनों संस्थानों को निकट भविष्य में परस्पर विकास के साथ-साथ शोधपरक जानकारियाँ एवं नवीनतम तकनीकी उपलब्धियाँ प्राप्त होंगी।


वहीं, सरला बिरला विश्वविद्यालय के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बी. के. दलान, माननीय महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक एवं माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने इस एमओयू पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे उच्च शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now