ख़बर को शेयर करें।

साहिबगंज :जिले के बरहेट प्रखंड के बरमसिया के पंचायत सचिव संतोष कुमार को एसीबी की टीम ने बीडीओ ऑफिस में ही ₹3500 रिश्वत लेते दबोचा।गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उसे लेकर दुमका कार्यालय पहुंची। जहां आगे की करवाई जारी है।

बताया जा रहा है कि पंचायत सचिव के खिलाफ सुनील मालतो की ओर से एसीबी थाने में घूस मांगने का मामला दर्ज कराया गया था। सुनील ने मामले में कहा था कि उससे जियो टैगिंग के बदले में 7500 रुपये की घूस मांगी जा रही है।

जियो टैगिंग की बात करें तो यह झारखंड सरकार की ओर से जनमन आवास योजना से जुड़ा हुआ है। इसके तहत सुनील मालतो को आवास की स्वीकृति मिली थी। सुनील को पहली किस्त भी मिल चुकी थी. अब बाकी का रकम उसे मिलना था। इसी का नाम जियो टैग है।

पंचायत सचिव संतोष कुमार की बात करें तो वह साहिबगंज जिले के बरहरवा नगर पंचायत के रतनपुर का रहने वाला है. एसीबी की कार्रवाई के बाद सिर्फ बरहेट ही नहीं बल्कि आस-पास के प्रखंडों में भी हड़कंप मची हुई है।