---Advertisement---

बरहेट प्रखंड के बरसमिया पंचायत सचिव संतोष कुमार को एसीबी ने रिश्वत लेते दबोचा

On: July 24, 2025 2:58 PM
---Advertisement---

साहिबगंज :जिले के बरहेट प्रखंड के बरमसिया के पंचायत सचिव संतोष कुमार को एसीबी की टीम ने बीडीओ ऑफिस में ही ₹3500 रिश्वत लेते दबोचा।गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उसे लेकर दुमका कार्यालय पहुंची। जहां आगे की करवाई जारी है।

बताया जा रहा है कि पंचायत सचिव के खिलाफ सुनील मालतो की ओर से एसीबी थाने में घूस मांगने का मामला दर्ज कराया गया था। सुनील ने मामले में कहा था कि उससे जियो टैगिंग के बदले में 7500 रुपये की घूस मांगी जा रही है।

जियो टैगिंग की बात करें तो यह झारखंड सरकार की ओर से जनमन आवास योजना से जुड़ा हुआ है। इसके तहत सुनील मालतो को आवास की स्वीकृति मिली थी। सुनील को पहली किस्त भी मिल चुकी थी. अब बाकी का रकम उसे मिलना था। इसी का नाम जियो टैग है।

पंचायत सचिव संतोष कुमार की बात करें तो वह साहिबगंज जिले के बरहरवा नगर पंचायत के रतनपुर का रहने वाला है. एसीबी की कार्रवाई के बाद सिर्फ बरहेट ही नहीं बल्कि आस-पास के प्रखंडों में भी हड़कंप मची हुई है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now