---Advertisement---

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के निर्माताओं और अभिनेताओं को भेजा लीगल नोटिस, कहा- हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं..

On: July 21, 2024 4:42 AM
---Advertisement---

Kalki 2898 AD movie in controversy: कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, प्रभास समेत फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में भारतीय ग्रंथों में दर्ज भगवान श्री कल्कि के अवतार का उल्लेख करते हुए फिल्म में दिखाए गए दृश्य को काल्पनिक बताया गया है।

नोटिस में कल्कि धाम के संस्थापक आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आरोप लगाया कि इस फिल्म के जरिए हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है। उन्होंने फिल्म में दिखाए गए संतों के चरित्र की दृश्य पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म में संतों का चित्रण राक्षसों के रूप में किया गया है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने फिल्म के निर्माताओं पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेकर्स ने भगवान कल्कि की अवधारणा ही बदल दी। भगवान को गलत तरीके से फिल्म में चित्रित किया गया है। आधे अधूरे तथ्यों और धार्मिक ग्रंथों की छेड़छाड़ के साथ ये फिल्म बनाई गई है।

बता दें कि बॉलीवुड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म डायरेक्टर नाग अश्विन द्वारा निर्देशित हिंदू धर्मग्रंथों पर आधारित फिल्म है। प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर फिल्म अब भी सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म ने भारत में 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now