सिल्ली:- भक्तिवेदांत विद्याभवन गुरुकुल की ओर से मंगलवार को बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र के प्रशिक्षुओं को व्यक्तित्व विकास के लिए प्रशिक्षण दिया गया। गुरुकुल के आचार्यों ने तीरंदाजों को अपने निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए जरूरी टिप्स दिए। व्यक्तित्व विकास, एकाग्रता बढ़ाने के उपायों की जानकारी दी। नेशनल गेम्स में कैसे फोकस करे इसके बारे में बताया गया। कार्यक्रम में गुरुकुल के आचार्य सुबल दास, अशिम कृष्णा दास, कोच प्रकाश राम, तीरंदाज मधुमिता कुमारी समेत तीरंदाज मौजूद थे।