दुमका अवैध खनन मामले में संलिप्त व्यक्तियों पर होगी कार्यवाही, उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश।

Estimated read time 1 min read
Spread the love

दुमका :- झारखंड में दुमका जिला प्रशासन ने डोजरिंग किए जाने के बावजूद इसमें संलग्न व्यक्तियों के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने पर गम्भीर रुख अख्तियार करते हुए संलिप्त लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

दुमका के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला खनन टास्क फोर्स की हुई में उन्होंने निर्देश दिया कि चेक नाका से संबंधित सप्ताहिक प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही चेकनाका पर वाहनों तथा वाहन से संबंधित दस्तावेज की जांच निश्चित रूप से किया जाए। शुक्ला ने कहा कि डीजीपीएस सर्वे का कार्य पूर्व में कर चुके कंपनी से कराया जाए। इस संबंध में जल्द से जल्द कंपनी से समन्वय स्थापित किये जाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारी सड़क दुर्घटना से संबंधित रिपोर्ट जिला खनन पदाधिकारी को भी उपलब्ध करायें।

अवैध खनन में संलग्न वाहन और व्यक्ति पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सभी थाना प्रभारी इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन तथा परिवहन नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि डोजरिंग का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जाता है लेकिन इसमें संलग्न व्यक्तियों के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है इसलिए इस प्रकार के अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाय। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने कहा कि जिले के गोपीकांदर तथा काठीकुंड प्रखंड क्षेत्र में कोयला लदे ट्रक से दुर्घटना होने की सूचना प्राप्त होती है। उक्त क्षेत्र के थाना प्रभारी दुर्घटना होने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए इस संबंध में प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराएं ताकि नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।