रमना (गढ़वा):– झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के रमना शाखा मे पदस्थापित उप शाखा प्रबंधक निशा कुमारी के तबादला के बाद बैंक के ग्राहकों के साथ-साथ कई प्रबुद्ध नागरिक,सामाजिक कार्यकर्ता और गण्यमान लोगों ने समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दिया।इस दौरान वरिष्ट ग्राहक सुनील कुमार,दिपक कुमार सिंह,अशर्फी लाल चंद्रवंशी,धनंजय कुमार सहीत कई लोगों ने कहा कि रमना शाखा मे पदभार लेने के दिन से ही निशा कुमारी का व्यवहार ग्राहकों के साथ बेहतरण बना रहा ।परिणाम स्वरुप लगभग चार साल से बैंक मे कार्यरत निशा सिंह से किसी को शिकायत नही रहा।अपने विदाई समारोह के मौके पर निशा कुमारी ने कहा कि मेरा पहला पदस्थापन झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के रमना शाखा मे 2019 मे हुआ था लगभग चार साल के अवधि के दौरान बहुत कुछ अनुभव प्राप्त करने का मौका मिला।ग्राहक और व्यसायीओं का सहयोग मिला।उन्होने का कि उपभोगताओ के काम को समय पर निपटाने तथा संतुष्ट करने का हर संभव प्रयास किया हुँ।उन्होंने कहा कि रमना वासियों ने जो प्रेम और संम्मान दिया है वह हमेशा याद रहेगा।इस अवसर चिनिया बैंक के पुष्कर पांडेय,बुका बैंक के दिव्या कुमारी,आलोक कुमार सिंह,अरुण कुमार ठाकुर,डा.नीरज कुमार,अनील कुमार गुप्ता,सुमीत कुमार,अनील कुमार सोनी,नंदकिशोर प्रसाद,निलेश कुमार,सुनील कुमार गुप्ता,विरेद्र कुमार,उपेद्रं कुमार यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।