बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता श्रेयस तलपड़े को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी है कि फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग खत्म कर श्रेयस अपने घर चले गए, जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आया। उन्हें मुंबई के बेलीव्यू (Bellevue) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी है कि उन्हें एंजियोप्लास्टी हुआ है और अभिनेता डाॅक्टरों के ऑब्जर्वेशन में हैं।
जानकारी के अनुसार मामला ज्यादा गंभीर नही है। पूरे दिन फिल्म की शूटिंग खत्म करके जब वह घर गए तो ठीक महसूस नहीं कर रहे थे, जिसके बाद उनकी पत्नी फौरन उन्हें अस्पताल लेकर गई।