सरायकेला-खरसावां: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार (9 जनवरी) को सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NSMCH) का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने न सिर्फ कोल्हान क्षेत्र को एक बड़ी सौगात दी, बल्कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर एक दूरदर्शी रोडमैप भी सामने रखा। उन्होंने घोषणा की कि झारखंड सरकार अगले पांच वर्षों में राज्य में 30 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में काम कर रही है, जिससे राज्य के युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन कोल्हान क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह संस्थान एक मजबूत कड़ी साबित होगा। स्कूल, डिग्री कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज के बाद अब मेडिकल कॉलेज की स्थापना से आने वाली पीढ़ी को यहीं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी और राज्य के भीतर ही डॉक्टर तैयार होंगे।

मुख्यमंत्री ने सरायकेला में मेडिकल कॉलेज खुलने को लंबे समय से संजोया गया सपना बताया। उन्होंने कहा कि इस जिले की माटी से अब डॉक्टर निकलेंगे, जो न सिर्फ झारखंड बल्कि देशभर में अपनी सेवा देंगे। प्रथम बैच के छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रेरित किया और कहा कि डिग्री हासिल करने के बाद समाज उनसे बड़ी अपेक्षाएं रखेगा। उन्होंने छात्रों से इन उम्मीदों पर खरा उतरते हुए सेवा और समर्पण की भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य की मौजूदा स्वास्थ्य शिक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में झारखंड में 200 से अधिक नर्सिंग कॉलेज संचालित हो रहे हैं। सरकार लगातार चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने पर मंथन कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल कर गंभीरता से काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि कार्यक्रम स्थल पर आने के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सचिव से बातचीत कर क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली है और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में राज्य के अन्य जिलों में भी इसी तरह के उच्चस्तरीय चिकित्सा संस्थान खुलेंगे, जहां अनुभवी प्रोफेसरों के मार्गदर्शन में झारखंड का भविष्य गढ़ा जाएगा।
समारोह के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के उद्घाटन को क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की दृष्टि से एक मील का पत्थर माना जा रहा है।












