रांची :- करीब 11 साल बाद आखिकारकार उर्जा विभाग को मुख्य अभियंता मिल गया. अदम प्रसाद ने उर्जा विभाग का मुख्य अभियंता सह विद्युत निरीक्षक का पदभार सोमवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित उर्जा विभाग में संभाला.
वहीं प्रमोद कुमार डोरंडा नेपाल हाउस परिसर में विद्युत अधीक्षण अभियंता, विद्युत कार्यप्रमंडल रांची में पदभार ग्रहण किया. इन दोनों अफसरों को प्रमोशन मिला था. जबकि जयकांत कुमार ने विद्युत निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार डोरंडा नेपाल हाउस में ग्रहण किया. हाल में उर्जा विभाग ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था.