मेरठ के बाद जयपुर में सनसनी कांड,बॉयफ्रेंड के साथ पति का कत्ल फिर बोरे में बाइक पर लाश,जंगल में जलाया
जयपुर: उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार कर सनसनी मचा दी थी। उसके शव के साथ बर्बरता भी की गई थी।शव को 15 बोटियों में काटकर सीमेंट के ड्रम में जमा दिया था। ठीक इसी तरह की मर्डर मिस्ट्री जयपुर से भी आ रही है जहां एक बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया और उसकी लाश बोरे में भरकर बाइक पर लेकर जंगल में ले जाकर जल देने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि पत्नी ने पहले पति के सिर पर हमला किया उसके बाद बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसका गला घोट दिया। उसके बाद शव को बोर में भरकर बाइक पर लादकर बाइक बॉयफ्रेंड चल रहा था बीच में डेड बॉडी का बोरा रखकर मृतक की पत्नी बैठी हुई थी और उसे जंगल में ले जाकर जला दिया।
इस मामले में पुलिस जांच में जुड़ गई है। शव बोरे में भरकर बाइक पर ले जाते बॉयफ्रेंड साहिल और मृतक की पत्नी का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने डेड बॉडी बरामद किया।
आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला जयपुर के मुहाना इलाके में रहने वाले धन्नालाल सैनी सब्जी बेचने का काम करते थे. धन्नालाल का विवाह गोपाली देवी से हुआ था. बाद में पता चला पत्नी पिछले पांच सालों से दीनदयाल नाम के शख्स के साथ रिलेशनशिप में थी.
- Advertisement -