---Advertisement---

मेरठ के बाद जयपुर में सनसनी कांड,बॉयफ्रेंड के साथ पति का कत्ल फिर बोरे में बाइक पर लाश,जंगल में जलाया

On: March 20, 2025 9:45 AM
---Advertisement---

जयपुर: उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार कर सनसनी मचा दी थी। उसके शव के साथ बर्बरता भी की गई थी।शव को 15 बोटियों में काटकर सीमेंट के ड्रम में जमा दिया था। ठीक इसी तरह की मर्डर मिस्ट्री जयपुर से भी आ रही है जहां एक बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया और उसकी लाश बोरे में भरकर बाइक पर लेकर जंगल में ले जाकर जल देने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि पत्नी ने पहले पति के सिर पर हमला किया उसके बाद बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसका गला घोट दिया। उसके बाद शव को बोर में भरकर बाइक पर लादकर बाइक बॉयफ्रेंड चल रहा था बीच में डेड बॉडी का बोरा रखकर मृतक की पत्नी बैठी हुई थी और उसे जंगल में ले जाकर जला दिया।

इस मामले में पुलिस जांच में जुड़ गई है। शव बोरे में भरकर बाइक पर ले जाते बॉयफ्रेंड साहिल और मृतक की पत्नी का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने डेड बॉडी बरामद किया।

आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला जयपुर के मुहाना इलाके में रहने वाले धन्नालाल सैनी सब्जी बेचने का काम करते थे. धन्नालाल का विवाह गोपाली देवी से हुआ था. बाद में पता चला पत्नी पिछले पांच सालों से दीनदयाल नाम के शख्स के साथ रिलेशनशिप में थी.

15 मार्च के दिन धन्नालाल सागरनेर स्थित दीनदयाल की दुकान पहुंचे थे. वहां उन्होंने अपनी पत्नी को दीनदयाल के साथ देख लिया. ये बात दोनों को पता चल गई. इसके बाद दीनदयाल और गोपाली देवी ने धन्नालाल की हत्या करने का प्लान बनाया. दोनों धन्नालाल को दुकान के ऊपर ले गए. वहां लोहे के पाइप से उनके सिर पर हमला किया. इससे धन्नालाल बेहोश हो गए. फिर कथित तौर पर दोनों ने उनकी हत्या कर दी.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now