शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। अयोध्या धाम में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्रीराम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किए जाने की खुशी में श्री बंशीधर नगर में उत्सव और उमंग का माहौल देखने को मिला। जैसे ही ऐतिहासिक ध्वजारोहण का प्रसारण हुआ, शहर में भगवान श्रीराम के जयकारों की गूंज फैल गई। शहर के मुख्य बाजार बस स्टैंड स्थित राधा कृष्ण मंदिर के समीप मुख्य मार्ग पर श्रीराम सेना के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जोरदार उत्सव मनाया। लोगों ने जमकर आतिशबाजी की, एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और एक-दूसरे को बधाई दी। पूरा वातावरण “जय श्रीराम”, “जय हनुमान”, “भारत माता की जय”, के गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।
इस अवसर पर श्रीराम सेना के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू ने कहा कि अयोध्या में लहराया गया यह आस्था का ध्वज आज देशभर के हर सनातनी के हृदय में लहरा रहा है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्मभूमि पर दिव्य-भव्य मंदिर का निर्माण पूर्ण होना करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं की जीत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया ध्वजारोहण सनातन धर्म के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि सांस्कृतिक गौरव, परंपरा और आस्था का प्रतीक है, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान भारत की आध्यात्मिक धरोहर की ओर आकर्षित किया है। भोलू ने कहा कि वर्षों की प्रतीक्षा और संघर्ष के बाद श्रीराम जन्मभूमि पर दिव्य-भव्य मंदिर का पूर्ण होना हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।
कार्यक्रम में श्रीराम सेना के संरक्षक ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ मुन्ना, सचिव ऋतुराज जायसवाल, उपाध्यक्ष नित्यानंद कुमार, अजीत केशरी, बंटी केशरी, छन्नू लाल अग्रवाल, विशाल कुमार, अनिल मेहता, ऋतिक कुमार, अविनाश कुमार, आशीष कुमार, जितेंद्र ठाकुर, संतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे।














