झारखंड वार्ता न्यूज
मेदिनीनगर:- रेड़मा स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में श्री रामचरितमानस नवाह्न परायण महायज्ञ के मीडिया प्रभारी आलोक तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेड़मा ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में आगामी 9 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक होने वाले श्री रामचरितमानस नवाह्न परायण महायज्ञ में रामचरित मानस का पाठ प्रख्यात पाठकर्ता मथुरा के मथुरानंद चतुर्वेदी जी के द्वारा सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा। इसके साथ ही रात्रिकालीन प्रवचन का कार्यक्रम में प्रयागराज के विद्वान प्रवचनकर्ता श्री जय प्रकाश मिश्र जी के द्वारा रात्रि 8:30 बजे से 10 बजे तक एवं वाराणसी के प्रकांड विद्वान प्रवचनकर्ता डॉक्टर मदन मोहन मिश्र जी के द्वारा 10 बजे से लेकर 11:30 बजे तक किए जाने के पश्चात आरती एवं प्रसाद वितरण का किया जायेगा।

