रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे दिखेगी झारखंड की अद्भुत छटा, ढाई करोड़ की लागत से सजाया जा रहा एलिवेटेड कॉरिडोर

ख़बर को शेयर करें।

रांची :- रातू रोड में निर्माणाधीन एलिवेटेड कॉरिडोर झारखंड की कला और संस्कृति के साथ ही पर्यावरण की छटा भी देखने को मिलेगी। इसके लिए एनएचएआई और केसीसी बिल्डकॉन के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। इसे लेकर रांची के सांसद श्री संजय सेठ के निर्देश पर काम भी शुरू हो गया है। यह प्रयास किया जा रहा है कि रांची का यह एलिवेटेड कॉरिडोर देश के चुनिंदे कॉरिडोर में शामिल हो सके। ऐसी तैयारी की जा रही है ताकि एलिवेटेड कॉरिडोर से गुजरने वालों को झारखंड में होने का एहसास होगा। झारखंड की कला संस्कृति को देखने का अवसर मिलेगा। यहां के महापुरुषों की जीवन गाथा भी दिखेगी।

इस कार्य के लिए नागपुर की एक एजेंसी से संपर्क किया गया है। वह एजेंसी इस एलिवेटेड कॉरिडोर के सभी पीलर को बेहतर तरीके से सजाने की तैयारी कर रही है। इस साज-सज्जा में लगभग 2.5 करोड़ रुपए का खर्च आने की संभावना है। एजेंसी जो तैयारी कर रही है, उसके अनुसार इस एलिवेटेड कॉरिडोर को 5 जोन में बांटा गया है। उसी 5 जोन के अनुसार इसे सजाया जाएगा। जिसमें ट्राइबल जोन, पर्सनैलिटी जोन, स्पोर्ट्स जोन, सोशल एवरनेस जोन और ग्रीन जोन शामिल हैं। पर्सनैलिटी जोन में झारखंड के महापुरुषों भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धो कान्हो, नीलांबर पीतांबर, चांद भैरव सहित कई महापुरुषों की जीवन गाथा देखने को मिलेगी। वहीं स्पोर्ट्स जोन में हॉकी, फुटबाल, तीरंदाजी, ओलंपिक सहित अन्य खेलों से जुड़े झारखंड के खिलाड़ी और उनकी उपलब्धियां देखने को मिलेंगी।

ग्रीन जोन में झारखंड की नदियों, पहाड़ों और झरनों की हरी भरी छटा दिखेगी। सोशल अवेयरनेस जोन में कई प्रकार के सामाजिक संदेश होंगे। इस एलिवेटेड कॉरिडोर के पिलर पर रांची के आसपास के झरनों की छटा भी देखने को मिलेगी। जो बेहतर लाइटिंग से सजी हुई होगी। इसके अलावा स्टील के प्लेट पर रंग बिरंगी लाइटिंग की भी तैयारी की जा रही है। ताकि उसके प्रभाव से कॉरिडोर और भी खूबसूरत दिखे। इसके अलावा इस कॉरिडोर के ऊपर की दीवारों पर भी सोहराय पेंटिंग, छऊ और पाइका की भी झलक देखने को मिलेगी। झारखंड के जंगल, झरने और वन्य जीव को 3डी के माध्यम से दिखाया जाएगा। इसके अलावा कॉरिडोर के नीचे पर्याप्त मात्रा में लाइटिंग की जाएगी। इससे इसकी खूबसूरती और बढ़ेगी।

सांसद संजय सेठ ने बताया कि मार्च 2024 तक यह कॉरिडोर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा, इसकी पूरी संभावना है। इसे सजाने के लिए मैंने संबंधित एजेंसी और विभाग को निर्देश दिए हैं। मैंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि कॉरिडोर को इस रूप में सजाए जाए जिससे कि यहां झारखंड की झलक देखने को मिले। रांची और झारखंड के जल, जंगल, पहाड़, झरनों के साथ यहां की प्रकृति की अनुपम छटा, वन्यजीव, पर्यटन स्थल आदि की झलक इस सजावट में दिखे, इसके लिए भी मैंने निर्देशित किया है।

Video thumbnail
आयुष्मान कंस्ट्रक्शन बालूमाथ के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:31
Video thumbnail
नरेश लोहरा मुखिया बालूमाथ /सह युवाओं का चहेता के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:31
Video thumbnail
दिलीप यादव RJD जिला महामंत्री / सह युवा समाजसेवी के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:31
Video thumbnail
सागर गुप्ता युवा समाजसेवी बालूमाथ के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:31
Video thumbnail
रंजीत गुप्ता तैलिक साहू समाज जिला अध्यक्ष लातेहार के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:31
Video thumbnail
रूपा केशरी मातृशक्ति प्रखण्ड प्रमुख, प्रखंड पालकोट के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:31
Video thumbnail
मंगल सिंह भोक्ता सह प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:32
Video thumbnail
प्रोफेसर मनोज कुमार जायसवाल प्राचार्य के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:31
Video thumbnail
ब्रजेश प्रसाद प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:31
Video thumbnail
संदीप प्रसाद भाजयुमो, जिलाध्यक्ष, गुमला के तरफ़ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
00:31
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles