गेट को वापस करने, बस पड़ाव का नाम सुधारने व प्रवेश द्वार का स्वरूप बदलने की मांग
झारखंड वार्ता न्यूज
गढ़वा : श्रीकृष्ण गोशाला कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की एक बैठक शुक्रवार की शाम की गयी. इसमें तीन मार्च को समिति के सचिव रमेश कुमार दीपक को दुबारा गोशाला परिसर से पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने और करीब 12 घंटे तक थाने में रखकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने की कारवाई की कड़े शब्दों में निंदा की गयी. बैठक में श्री दीपक ने कहा कि जब वे सुबह में गोशाला में गायों का दूध निकलवा रहे थे, अचानक पुलिस आयी और बिना कुछ कहे, उन्हें पकड़कर थाने ले गयी. इसके बाद पुलिस ने शाम तक भूखे-प्यासे गढ़वा थाने में बैठाकर रखा. हिरासत में लिये जाने का कारण पूछे जाने पर कुछ नहीं बताया.
