रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली के पास से एक सनसनीखेज खबर आ रही है जहां भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भाकपा नेता सुभाष मुंडा को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे मौके वारदात पर उनकी मौत की खबर है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए और दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी है वाहनों को भी नुकसान पहुंचाये जाने की खबर है। हत्या की खबर से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है।
बताया जा रहा है कि दलादली चौक स्थित ऑफिस में घुसकर गोली मारकर उनकी हत्या की गई है।वे हटिया और मांडर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रह चुके हैं।