---Advertisement---

रांची–लखनऊ के बीच नई ट्रेन की घोषणा, राजधानी एक्सप्रेस अब रोज चलेगी

On: December 11, 2025 5:03 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड से उत्तर प्रदेश की ओर रेल कनेक्टिविटी को बड़ा बूस्ट मिलने जा रहा है। रांची से लखनऊ के लिए नई सीधी ट्रेन जल्द ही शुरू की जाएगी। यह ट्रेन लोहरदगा–पलामू मार्ग होते हुए अयोध्या के रास्ते लखनऊ पहुंचेगी। झारखंड के यात्रियों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी होने की ओर है।

दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का फेरा अब प्रतिदिन

अब तक सप्ताह में कुछ ही दिनों तक चलने वाली रांची–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को रेलवे ने दैनिक करने पर सहमति दे दी है। नई व्यवस्था के अनुसार:

सप्ताह में तीन दिन: ट्रेन लोहरदगा–पलामू रूट से दिल्ली जाएगी

सप्ताह में चार दिन: ट्रेन हजारीबाग–कोडरमा रूट से संचालित होगी


यह व्यवस्था झारखंड के कई इलाकों को राजधानी से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

सांसदों ने रेलवे मंत्री से की मुलाकात

रांची–लखनऊ ट्रेन और राजधानी एक्सप्रेस के विस्तार के संबंध में फैसला झारखंड के सांसदों की एक संयुक्त बैठक के बाद लिया गया। पलामू सांसद विष्णुदयाल राम के नेतृत्व में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। मंत्री ने प्रस्तावों पर सहमति जताते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

कोहरे में बंद पड़ी झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस भी जल्द शुरू होगी

बैठक में कोहरे के कारण लंबे समय से रद्द चल रही झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को पुनः चालू करने का मुद्दा भी उठाया गया। इस ट्रेन को जल्द ही फिर से पटरी पर लौटाने पर सहमति बनी है।

अगले कुछ महीनों में शुरू होगा नया परिचालन

सांसद विष्णुदयाल राम ने पुष्टि की है कि रांची–लखनऊ ट्रेन और राजधानी एक्सप्रेस की नई व्यवस्था को लेकर रेलवे मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। अधिकारियों के स्तर पर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अगले कुछ महीनों में नई ट्रेन के परिचालन की उम्मीद है।

झारखंड से लखनऊ के लिए ट्रेन की मांग लंबे समय से की जा रही थी। अब रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को न सिर्फ सुविधा मिलेगी बल्कि दोनों राज्यों के बीच आवागमन भी सुगम होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जमशेदपुर:ऑल झारखंड संगीत प्रतियोगिता में साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा की शिक्षिका एवं छात्रा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

रेल मंत्री से मिले संजय सेठ, नई ट्रेनें चलाने और फेरा बढ़ाने का किया आग्रह

नितिन गडकरी से मिले सांसद विष्णु दयाल राम, गढ़वा-पलामू में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर की चर्चा

सीएम हेमंत सोरेन से असम आदिवासी समन्वय समिति भारत के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, समुदाय की पहचान, अधिकार और भविष्य पर हुई चर्चा

झारखंड सहित देशभर में किसान विरोधी बीज विधेयक और बिजली विधेयक के खिलाफ है किसान – प्रदीप गुड़िया

JSSC Teacher Recruitment 2025: झारखंड में स्पेशल टीचर के 3451 पदों पर निकली भर्ती, 12 दिसंबर से आवेदन शुरू