---Advertisement---

पलामू: पिता की दूसरी शादी से नाराज बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, सौतेली मां का रेत दिया गला, बहन गंभीर रूप से घायल

On: July 25, 2025 8:33 AM
---Advertisement---

पलामू: रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़मा बभंडी इलाके में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां, पिता की दूसरी शादी से नाराज बेटे ने अपनी सौतेली मां की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना में सौतेली मां की मौत हो गई है। वहीं, उसकी सौतेली बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

रामगढ़ थाना प्रभारी ओम प्रकाश शाह ने बताया कि आरोपी युवक नौशाद अपने पिता जसीमुद्दीन अंसारी की दूसरी शादी से नाराज चल रहा था। जसीमुद्दीन ने दिल्ली में मजदूरी के दौरान तेजू नाम की महिला से शादी की थी और फिर उसे अपने पैतृक गांव ले आया था। गांव लाने के बाद जसीमुद्दीन ने अपनी पहली और दूसरी पत्नी को अलग-अलग घरों में रखा था, परिवार में अक्सर विवाद होते रहते थे। इसी पारिवारिक विवाद और नाराजगी के कारण बुधवार को नौशाद अपनी सौतेली मां तेजू के घर पहुंचा। वहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जो इतना बढ़ गया कि नौशाद ने तेजू पर चाकू से हमला कर दिया और उसका गला रेत डाला। घटनास्थल पर ही तेजू की मौत हो गई। घटना में तेजू की बेटी भी चाकू से घायल हो गई। मृतका तेजू मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली थी और कुछ साल पहले उसकी शादी जसीमुद्दीन से हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now