बकरीद को लेकर बासल थाना और भदानीनगर ओपी में हुई शांति समिति की बैठक, सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील

---Advertisement---
भुरकुंडा (रामगढ़): बकरीद पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति, सौहार्द और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरूवार को बासल थाना में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पतरातु अंचलाधिकारी मनोज कुमार चौरसिया ने किया। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने भी भाग लिया। बैठक में पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने, भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त निगरानी रखने तथा संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
मौके पर बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार ने सभी समुदायों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से हर संभव व्यवस्था की जाएगी ताकि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि सभी पर्व-त्योहार आपसी भाईचारगी और प्रेम का संदेश देता है। हमसबों को सारे त्योहार आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए।
बैठक में थाना प्रभारी कैलाश कुमार, एएसआई लालदेव महतो, दिवाकर मुंडा, बलकुदरा मुखिया विजय मुंडा, भूषण उरांव, भोला मुंडा, राजेंद्र ठाकुर, असमुदीन अंसारी, शमशुल हक, प्रेम कुमार महतो, आशीष कुमार शर्मा, राजु कुमार मुंडा, मिलन कुमार साहू, आदित्य नारायण साव, राजेश प्रसाद, जागेश कुमार महतो, तुलसी राम, अवलेश गोप, अनिल सिंह खरवार, मोबीन अंसारी, आदित्य नारायण, डोमन महतो, सयुम अंसारी, राजा राम प्रसाद, गुड्डू अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।
इधर बुधवार की शाम भदानीनगर ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी ब्रह्मवत कुमार ने की। इसमें पुलिस प्रशासन के साथ शांति समिति के सदस्य और स्थानीय गणमान्य लोग शामिल हुए।
बैठक में ओपी क्षेत्र के ईदगाहों की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व संपन्न हो, इसके लिए सभी से सहयोग की अपील की गई। बैठक में थाना प्रभारी ब्रह्मवत कुमार, लपंगा पंचायत के मुखिया आनंद दुबे, रामफल बेदिया, हरिलाल बेदिया, रईस आलम, शंकर तुरी, संजय बेदिया, आबिद अंसारी, मो. जलील, मो. मंजूर, मो. गुलाम रसूल, पिंटू करमाली सहित कई लोग उपस्थित थे।