---Advertisement---

गढ़वा: प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों में कार्यरत कर्मियों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील 

On: May 8, 2024 1:37 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

गढ़वा:- श्रम विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त गढ़वा की अध्यक्षता में सभी दुकानदारों के संचालकों, संस्थान प्रतिष्ठान निजी क्षेत्र में उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के अंतर्गत निबंधकों के साथ समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक कर शत-प्रतिशत मतदान कराने की अपील की गई।

जिले भर से आए दुकानदारों, प्रतिष्ठानों, संस्थानों के नियोजकों के साथ बैठक कर अपने प्रतिष्ठान और संस्थानों में कार्य कर रहे कर्मियों को 13 मई  को मतदान दिवस के दिन पेड लीव देते हुए मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की बात कही गई।

उपायुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत का दर ग्रामीण इलाकों की तुलना में काफी कम देखा गया है। इसका एक मुख्य कारण हो सकता है कि संस्थानों अथवा प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मी अपने कार्य दिवस के दिन मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लेते हों। निर्वाचन आयोग द्वारा पत्र निर्गत कर निर्देशित किया गया है कि मतदान दिवस के दिन कार्यरत कर्मियों को पेड लीव दिया जाए ताकि वे मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकें तथा लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर निर्वाचन आयोग के आदेश का उल्लंघन माना जाएगा।

उपस्थित सभी प्रतिष्ठानों के नियोजकों द्वारा अपने कर्मियों को मतदान दिवस के दिन पेड लीव देते हुए मतदान प्रक्रिया में भाग लिए जाने की बात कही गई। सभी के बीच मतदाता शपथ का प्रतिज्ञान भी दिलाया गया। उक्त बैठक में स्वीप के नोडल पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा एवं जिला नियोजन पदाधिकारी नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।



Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें