---Advertisement---

कंट्री क्रिकेट क्लब को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का लक्ष्य : अर्चित आनंद

On: September 19, 2025 11:09 PM
---Advertisement---

रांची: आज प्रेस क्लब सभागार में कंट्री क्रिकेट क्लब के चुनाव को लेकर टीम भानु की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री भानु प्रताप सिंह ने कहा कि हमारी टीम में अनुभवी और युवा प्रत्याशियों का संतुलित समावेश है। क्लब के सभी सदस्यों से हमें भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है। हमें विश्वास है कि हमारी टीम विजयी होकर क्लब का समग्र विकास करेगी।

टीम के प्रमुख सदस्य अर्चित आनंद ने कहा कि कंट्री क्रिकेट क्लब की पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने और क्लब की सुविधाओं को और बेहतर बनाने का लक्ष्य है, ताकि सदस्य और उनके परिवार सुकून के पल बिता सकें। उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि क्लब के परमानेंट और लाइव सदस्यों के बच्चों को उनके उपरांत न्यूनतम शुल्क पर सदस्यता प्रदान की जाएगी।

वहीं, टीम भानु के सदस्य रंजन साहू ने कहा कि क्लब में राजनीति का विरोध किया जाएगा और सभी कार्य केवल नियमों के अनुसार ही होंगे।

इस अवसर पर टीम भानु के अन्य सदस्य विभूतिभूषण प्रसाद अमर, इंद्र शेखर, मनीष टाटिया, मुकेश झा, नितिन कुमार सराफ, राजीव रंजन, ऋषि अजातशत्रु नाथ शाहदेव, सपन कुमार शाहा, सुशील कुमार एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now