रांची: आज प्रेस क्लब सभागार में कंट्री क्रिकेट क्लब के चुनाव को लेकर टीम भानु की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री भानु प्रताप सिंह ने कहा कि हमारी टीम में अनुभवी और युवा प्रत्याशियों का संतुलित समावेश है। क्लब के सभी सदस्यों से हमें भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है। हमें विश्वास है कि हमारी टीम विजयी होकर क्लब का समग्र विकास करेगी।

टीम के प्रमुख सदस्य अर्चित आनंद ने कहा कि कंट्री क्रिकेट क्लब की पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने और क्लब की सुविधाओं को और बेहतर बनाने का लक्ष्य है, ताकि सदस्य और उनके परिवार सुकून के पल बिता सकें। उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि क्लब के परमानेंट और लाइव सदस्यों के बच्चों को उनके उपरांत न्यूनतम शुल्क पर सदस्यता प्रदान की जाएगी।

वहीं, टीम भानु के सदस्य रंजन साहू ने कहा कि क्लब में राजनीति का विरोध किया जाएगा और सभी कार्य केवल नियमों के अनुसार ही होंगे।
इस अवसर पर टीम भानु के अन्य सदस्य विभूतिभूषण प्रसाद अमर, इंद्र शेखर, मनीष टाटिया, मुकेश झा, नितिन कुमार सराफ, राजीव रंजन, ऋषि अजातशत्रु नाथ शाहदेव, सपन कुमार शाहा, सुशील कुमार एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।