स्वर्गीय जयालक्ष्मी की पुण्यतिथि पर कलाकारों ने श्रद्धा सुमन अर्पित की

Estimated read time 0 min read
Spread the love

जमशेदपुर: स्वर्गीय जयालक्ष्मी की २८ वीं पुण्य तिथि पर संस्था के सभी सदस्य और कलाकारों ने बारी बारी से पुष्पांजलि अर्पित की। दीप प्रज्ज्वलित कर उनकी आत्मा शांति के लिए १ मिनट की प्रार्थना की गई। यह कार्यक्रम संस्था के सोनारी कार्यालय में संपन्न हुआ।

बच्चों को मंच पर हर तरह से सहयोग करते हुए छोटी छोटी बातों का बखूबी ध्यान रखने वाली जयालक्ष्मी आज हमारे बीच नहीं है, परंतु मंच परे रहकर उनकी हर बात को बड़े प्यार से सुनना यही उनकी खासियत थी। उनका बच्चों के लिए एक मंच का सपना साकार हुआ लेकिन उनके जाने के बाद , यह बातें ट्रस्टी ए बाबू राव ने नम आंखों से कही।

अखिलेश ट्रस्टी ने उनके आदर्श पर चलने की बात कही। सिर्फ अपना कार्य करते रहने और फल की चिंता न करने की बात कहते हुए बलराम पारवे रंगकर्मी और ट्रस्टी ने सभी को इस संस्था को आगे बढ़ाते रहने की बात कही।