गिरिडीह :- बगोदर में सरिया थाना क्षेत्र के बराकर नदी से अवैध रूप से बालू का कारोबार प्रशासन को शायद पसंद हो लेकिन गजराज को यह धंधा पसंद नहीं आ रहा है। इसलिए गजराज बराकर नदी पहुंच गए और बालू लदे ट्रैक्टरों को टक्कर मारकर गिराने की कोशिश की। इधर गजराज के इस कारनामे को देख कारोबारी और चालक अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले।