Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से हुई थी और अब तक 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सोमवार, 15 सितंबर का दिन खास होने वाला है क्योंकि आज एक ही दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच ग्रुप-ए में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान के बीच होगा, जबकि शाम को ग्रुप-बी में श्रीलंका और हांगकांग आमने-सामने होंगे।
पहला मुकाबला: UAE बनाम ओमान
समय: शाम 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
वेन्यू: शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
लाइव: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप
मेजबान UAE और ओमान दोनों के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है। दोनों टीमों को अपने शुरुआती मैचों में करारी हार मिली थी।
UAE को भारत ने सिर्फ 57 रन पर ढेर कर दिया था और 13.1 ओवर में मैच खत्म कर दिया था। यह भारत की T20I में सबसे तेज जीत थी।
वहीं, ओमान पाकिस्तान के सामने 161 रन का पीछा करते हुए केवल 67 रन पर सिमट गई।
दोनों ही टीमें अब टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज कर खाता खोलना चाहेंगी।
UAE स्क्वॉड: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान।
ओमान स्क्वॉड: जतिंदर सिंह (कप्तान), आशीष ओडेदरा, आमिर कलीम, करण सोनावले, हसनैन शाह, मोहम्मद नदीम, विनायक शुक्ला, हम्माद मिर्जा, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, मोहम्मद इमरान।
दूसरा मुकाबला: श्रीलंका बनाम हांगकांग
समय: रात 8:00 बजे (भारतीय समयानुसार)
वेन्यू: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
लाइव: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप
शाम को होने वाला यह मैच ग्रुप-बी की तस्वीर को साफ करेगा।
श्रीलंका ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर शानदार आगाज़ किया था। मौजूदा चैंपियन टीम का इरादा अब सुपर-4 में जगह पक्की करने की ओर होगा।
दूसरी ओर, हांगकांग की स्थिति खराब है। टीम अब तक खेले गए दोनों मैच हार चुकी है और श्रीलंका जैसी मजबूत टीम को हराना उसके लिए बड़ी चुनौती होगी।
श्रीलंका स्क्वॉड: चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना।
हांगकांग स्क्वॉड: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, निजाकत खान, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमन रथ, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान।
आज तय होंगे अगले दौर के समीकरण
आज के दोनों मुकाबले सिर्फ अंक तालिका ही नहीं बल्कि सुपर-4 की तस्वीर को भी प्रभावित करेंगे। UAE और ओमान के बीच होने वाला मैच बतायेगा कि कौन-सी टीम अपनी उम्मीदें बरकरार रखेगी, वहीं श्रीलंका बनाम हांगकांग का मुकाबला यह तय कर सकता है कि कौन-सी टीम सुपर-4 के और करीब पहुंचेगी।
Asia Cup 2025: आज होगा डबल धमाका, यूएई भिड़ेगा ओमान से और श्रीलंका का सामना हांगकांग से; जान लें दोनों मैचों की टाइमिंग














