असम: पत्नी की मौत से गृह सचिव इस कदर दुखी हुए कि खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। असम के गृह सचिव शिलादित्य चेतिया की पत्नी कैंसर से जूझ रही थीं और गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया। उनकी मौत के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अस्पताल में अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मार ली।
बता दें कि राज्य के गृह सचिव के रूप में तैनाती से पहले आईपीएस चेतिया तिनसुकिया और सोनितपुर जिलों के पुलिस अधीक्षक रह चुके थे। वह असम पुलिस की चौथी बटालियन के कमांडेंट के रूप में भी कार्य कर चुके थे।