---Advertisement---

लापुंग में 60 लाख की लागत से बनेगा एस्ट्रो टर्फ़ स्टेडियम, शिल्पी नेहा तिर्की ने किया शिलान्यास

On: September 10, 2024 4:01 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची के मांडर विधानसभा क्षेत्र के लापुंग प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम महुंगांव में एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम 4 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से बनने वाला है। स्टेडियम का शिलान्यास करने के बाद शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि वे राजधानी रांची के इस दूसरे एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के लिए मुख्यमंत्री और खेल मंत्री का आभार व्यक्त करती हैं। यह स्टेडियम उनकी दूरदर्शिता का साक्षात प्रमाण है।

उन्होंने आगे कहा है कि लापुंग प्रखण्ड के ग्राम महुंगांव में एस्ट्रो टर्फ़ स्टेडियम के निर्माण से न केवल लापुंग प्रखण्ड बल्कि सम्पूर्ण मांडर विधानसभा क्षेत्र में हॉकी की नयी प्रतिभा सामने आयेगी। सभी 5 प्रखण्डों में वैसी हज़ारों खेल प्रतिभाएं हैं जो न केवल झारखण्ड बल्कि पूरे देश का नाम रौशन करने की क्षमता रखती है।

शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर विभाग के कनीय अभियंता, सहायक अभियंता और विधायक प्रतिनिधि के साथ ही कांग्रेस पार्टी के अनेक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओं के अलावा ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now