---Advertisement---

शोरूम में आकर्षक उपहार की बारिश; हीरो की नई बाइक खरीदने पर मिलेगा विशेष छूट सहित कई और लुभावने गिफ्ट, धनतेरस पर बाइक की बुकिंग तेज

On: October 17, 2025 11:05 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। धनतेरस और दीपावली पर्व नजदीक आते ही श्री बंशीधर नगर में बाजारों की रौनक बढ़ गई है। दुकानों और शोरूमों में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ने लगी है। वही दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए सारे जतन करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में शहर स्थित पेट्रोल पंप के पास मखदूम अशरफ ऑटो सेल्स हीरो शोरूम में इन दिनों खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। यहां और एजेंसियों से सबसे अधिक हीरो की बाइक देखने को मिल रही है। त्योहार को देखते हुए शोरूम में आकर्षक छूट, 10 प्रतिशत GST ऑफर और उपहारों की बारिश की जा रही है।

त्योहार पर हीरो शोरूम में ग्राहकों का उत्साह चरम पर

शोरूम में इस बार स्प्लेंडर प्लस, सुपर स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, ग्लैमर, पैशन प्लस और स्कूटी की बुकिंग सबसे ज्यादा हो रही है। ग्राहक सुबह से ही शोरूम पहुंचकर अपनी पसंदीदा बाइक की बुकिंग में जुटे हैं।

शोरूम के प्रोपराइटर वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी ने बताया कि इस वर्ष ग्राहकों का रुझान पिछले सालों की तुलना में कहीं अधिक है। अब तक 100 से अधिक बाइकें बिक चुकी हैं और धनतेरस के दिन 200 से 300 बाइकों की बिक्री होने की उम्मीद है।

ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर

संचालक वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी ने बताया कि प्रत्येक बाइक पर ₹1100 से ₹2100 तक नगद छूट, 10 प्रतिशत GST पूरी तरह मुफ्त, 5 आकर्षक उपहार, जिनमें हीरो कंपनी का मोबाइल फोन शामिल है। उन्होंने बताया कि मात्र ₹10,001 में बाइक फाइनेंस की सुविधा,केवल आधार कार्ड, पासबुक और फोटो की जरूरत है।

ग्राहकों में उत्साह, ऑफर जानने उमड़े खरीदार

शोरूम में पहुंचते ही ग्राहकों को ऑफर और फाइनेंस योजना की पूरी जानकारी दी जा रही है। एजेंसी में मौजूद टीम लगातार खरीदारों को सुविधाएं दे रही है।
स्थानीय निवासी अरविंद कुमार, पुरूषोतम कुमार ने कहा, इतने शानदार ऑफर पहले कभी नहीं मिले थे। फ्री GST और गिफ्ट के साथ बाइक लेना इस बार फायदे का सौदा है।
वहीं बलराम कुमार डीपी ने बताया, सिर्फ 10 हजार रुपये में फाइनेंस सुविधा ने बाइक खरीदना आसान बना दिया है।

त्योहार से पहले बाजार में लौटी रौनक

दीपावली से पहले वाहन बाजार में आई इस तेजी से कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। व्यापारियों का कहना है कि इस बार ग्राहकों का उत्साह पिछले कुछ वर्षों से कहीं अधिक है। वीरेंद्र कमलापुरी ने कहा कि ग्राहकों को कंपनी स्कीम और स्थानीय छूट दोनों का लाभ मिल रहा है, जिससे बिक्री में रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिल रही है।

फाइनेंस में मिल रही सहूलियत, ग्राहकों को तुरंत डिलीवरी

शोरूम में बाइक की फाइनेंस प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया गया है। ग्राहक दस्तावेज़ जमा करते ही बाइक की डिलीवरी पा रहे हैं। कई ग्राहक तो अपनी पसंदीदा बाइक धनतेरस के शुभ अवसर पर घर ले जाने की तैयारी में हैं।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now