सिल्ली :- मुरी आरपीएफ एवं जीआरपी के संयुक्त तत्वधान में प्रभारी जमादार मुंडा के द्वारा मुरी स्टेशन परिसर में डायन बिसाही को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान स्टेशन परिसर एक नंबर प्लेटफार्म पर
प्रशासन के द्वारा नारा लगाया गया कि डायन प्रथा है एक अंधविश्वास, हमने ठाना है डायन प्रथा मुफ्त झारखंड बनाना है, डायन प्रथा के नाम पर महिलाओं का हत्या करना बंद करो आदि नारा लगाया गया। इस मौके पर आरपीएफ के पवन कुमार, अजीत कुमार, जीआरपी के योगिंदर कुमार दास, शिव प्रसन्न राम सहित कई जवान उपस्थित थे।