सिल्ली: बरसात का समय आते ही सरकार स्वच्छ एवं साफ पानी की व्यवस्था के लिए कई कार्यक्रम चला रही है। लेकिन सिल्ली में ग्राम जल स्वच्छता समिति की लापरवाही के कारण लोगों को पूरी तरह साफ पानी पीने को नहीं मिल रहा है। सिल्ली जलापूर्ति योजना से बगैर एलम के ही पानी की आपूर्ति हो रही है। यह स्थिति पिछले एक महीने से ज्यादा समय से है। इसलिए लोगों को पूरी तरह साफ पानी पीने को नहीं मिल रहा है। पीएचईडी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जलापूर्ति योजना के फिल्टर हाउस में ही एलम नहीं है। नतीजा नदी से लाए गए रो वाटर को केवल फिल्टर से साफ करके आपूर्ति की जा रही है लेकिन फिल्टर प्रक्रिया में पानी को फिल्टर तक आने के पहले ही एलम से गुजारा जाता है ताकि पानी पूरी तरह साफ हो जाए। इस सम्बन्ध में पुछे जाने पर विभाग के जेई जीतवाहान सिंह मुंडा ने कहा है कि जलापूर्ति योजना का संचालन पेय जल स्वच्छता समिति की ओर से किया जा रहा है। एलम की व्यवस्था की जिम्मेवारी उनकी है। इस जलापूर्ति योजना में प्रखंड के लूपुंग एवं सिल्ली दोनों पंचायतों के मुखिया की जिम्मेवारी है। लोगों को पूरी तरह से साफ पानी मिले इसकी व्यवस्था की जाएगी।
करीब पचास उपभोक्ताओं को दो दिनों से पानी नहीं:
सिल्ली जलापूर्ति योजना के एक हिस्से में पिछले दो दिनों से करीब पचास उपभोक्ताओं के घरों में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। जानकारी के मुताबिक पीएचईडी कार्यालय के समीप ही एक वाल्व की चाबी स्लिप होने के कारण यह समस्या हुई है। समाचार लिखे जाने तक इसको ठीक नहीं किया जा सका था।