नई दिल्ली: कथित शराब घोटाले में मनी लांड्रिंग के आरोपों में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 लाख के निजी मुचलकों पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में और नेताओं में जश्न का माहौल है। जमकर आतिशबाजी और नाच गान जारी है। इस दौरान नारेबाजी की गई थी जेल के ताले टूट गए अरविंद केजरीवाल छूट गए।इसी बीच खबर आ रही है कि राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने हाई कोर्ट का रुख कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि उनको जमानत देने से जांच प्रभावित होगी जमानत का विरोध किया है।
इधर दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने पर सत्यमेव जयते कहा है कहा है कि सत्य की हमेशा जीत होती है। जबकि आम आदमी पार्टी के विधायक दिल्ली स्थित राजघाट पर महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर पहुंचने वाले हैं उनके साथ मंत्री आतिशी भी शामिल रहेंगी। संध्या 4:00 बजे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल उन्हें लेने तिहाड़ जेल भी जाने वाली है।