---Advertisement---

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाने के बाद फैसला

On: January 4, 2026 5:00 PM
---Advertisement---

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और बांग्लादेश के राजनीतिक रिश्तों में जारी तनाव का असर अब खेल जगत पर भी साफ नजर आने लगा है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे कथित हमलों और इसके बाद उठे राजनीतिक-सामाजिक विवादों के बीच अब क्रिकेट भी इस टकराव की जद में आ गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने फैसला लिया है कि वह 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा।


इससे पहले शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से रिलीज कर दिया था। मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने के बाद शनिवार देर रात बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक आपात बैठक बुलाई थी।


कार्यवाहक खेल मंत्री आसिफ नजरूल का बड़ा बयान


मामले पर बांग्लादेश के कार्यवाहक खेल मंत्री आसिफ नजरूल का बयान भी सामने आया है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए साफ शब्दों में कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में वर्ल्ड कप खेलने से इनकार करने का फैसला लिया है।
आसिफ नजरूल ने लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड की हिंसक सांप्रदायिक नीति के संदर्भ में लिए गए इस फैसले का हम स्वागत करते हैं। जहां एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को अनुबंध के बावजूद भारत में खेलने से रोका जाता है, वहां पूरी टीम खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती।’


आसिफ नजरूल ने इससे पहले KKR द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने की कड़ी निंदा की थी।


ICC से श्रीलंका में मैच कराने की मांग


आसिफ नजरूल ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने BCB से आग्रह किया है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सामने आधिकारिक अनुरोध करे ताकि बांग्लादेश के सभी वर्ल्ड कप मुकाबले श्रीलंका में आयोजित किए जाएं।


उनका कहना है कि मौजूदा हालात में भारत में खेलना खिलाड़ियों की सुरक्षा और मानसिक स्थिति के लिहाज से उचित नहीं है।
भारत-श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है वर्ल्ड कप
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर चुका है और टीम की कमान लिटन दास को सौंपी गई है।


बांग्लादेश टीम को टूर्नामेंट में 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली, 14 फरवरी को इंग्लैंड और 17 फरवरी को नेपाल
के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार टीम को तीन मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है।


ICC के सामने बड़ी चुनौती


हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने में अब महज एक महीना बचा है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ICC बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग को स्वीकार करता है या नहीं। शेड्यूल में बदलाव करना ICC के लिए आसान नहीं होगा। फिलहाल भारत-बांग्लादेश के बीच जारी तनाव ने क्रिकेट को भी एक नए विवाद में ला खड़ा किया है, जिस पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now