सावधान! छत पर सोए 5 लोगों को स्प्रे मारकर 5 मोबाइल ऐसे हो गई चोरी, देखें
सीताराम गोप, रथु सिंह, मधु गोप, विकास महतों और कमल महतो का स्मार्टफोन था जिसकी कीमत प्रति मोबाइल लगभग ₹20000 थी । दुकानदार संजय प्रसाद ने इसकी लिखित शिकायत उलीडीह थाने में किया है । मौके में पहुंचे भाजपा नेता ने सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जिसमें साफ दिख रहा है कि प्रात लगभग 3:00 बजे के करीब चोर मकान में प्रवेश कर आसानी से चोरी कर चले गए ।
- Advertisement -