बड़ी घटना को अंजाम देने के पहले आधा दर्जन अपराधी हथियार के साथ पुलिस की गिरफ्त में
गिरिडीह : बिरनी थाना क्षेत्र के घुज्जी जंगल में किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में लगे आधा दर्जन अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने हथियार के साथ धर दबोचा। उनके पास से दो देसी कट्टा बरामद किए गए हैं। गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता में कहा कि अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद एसडीपीओ धनंजय राम नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर बताए स्थान पर छापेमारी कर अपराधियों को दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में मो. समीर अंसारी, रेहान अंसारी, रिजवान अंसारी (तीनों धरवार के) फणीभूषन साव, व शिबू साव (दोनों बिरनी के) तथा लालबाजार निवासी सिराजुद्दीन अंसारी शामिल है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
- Advertisement -