चुनावों के पूर्व JMM का बड़ा एक्शन, विधायक लोबिन हेम्ब्रम और सीता सोरेन को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला
रांची: लोकसभा और गांडेय विधानसभा उपचुनाव के पूर्व झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पार्टी के कथित बागियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। भारतीय जनता पार्टी में जा चुकी और दुमका सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही सीता सोरेन को जेएमएम ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
वहीं दूसरी ओर राजमहल से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन दाखिल करने के बाद लोबिन हेम्बेरोम को भी पार्टी ने निष्कासित कर दिया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही जेएमएम से नाराज चल रही सीता सोरेन ने पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुई थी. जिसके बाद बीजेपी के तरफ से उन्हें दुमका से प्रत्याशी बनाया गया था।उन्होने भारतीय जनता पार्टी के तरफ से जोर शोर से प्रचार शुरु कर दिया था। इसी को देखते हुए जेएमएम ने बड़ा एक्शन लिया और सोरेन को पार्टी से 6 साल के बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
झामुमो सुप्रीमो ने पत्र जारी कर इसका ऐलान किया है.
जारी पत्र में कहा गया है कि विभिन्न जन संवादों माध्यमों तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्राप्त सूचना के आधार पर वर्तमान लोकसभा आम चुनाव 2024 में राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन कर गठबंधन धर्म के विपरीत काम किया गया है। साथ ही लोबिन द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए लोबिन को सभी पदों से पद मुक्त करते हुए पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से आगामी 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है।
- Advertisement -