प्रेम प्रसंग: जयमाला से पहले प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन, मुंह ताकते रह गए बाराती,लौटे
रांची: मामला गिरिडीह के गावां प्रखंड के बादीडीह का है. मंदिर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. बारातियों का स्वागत हो रहा था दूसरी हो जब जयमाला के लिए लड़की को स्टेज पर लाने का मौका आया तो उसके पहले ही वह अपने प्रेमी संग फरार हो चुकी थी. इसके बाद मौके पर लोग आपस में चर्चा करने लगे. बाराती पक्ष को इस बात की जानकारी हुई तो वे लोग बिना शादी किए वापस हो गए.
- Advertisement -